Sponsored

Bettiah Engineering College: A Landmark Educational Institution in West Champaran

बेतिया इंजीनियरिंग कॉलेज(Bettiah Engineering College) या गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज ऑफ बेतिया, पश्चिम चंपारण,(Government Engineering College of Bettiah, West Champaran) हमारे शहर का गौरव होने के साथ-साथ यह हमारे शहर का पहला इंजीनियरिंग कॉलेज है.

हमारा NEWS Shakeel वेबसाइट या YouTube चैनल बेतिया के इतिहासिक, विशेष जगह एवं कार्यो पर आधारित जानकारियां जमा करके आप तक पहुंचने का कार्य करता रहा है उसी की एक कड़ी प्रस्तुत यह एक छोटा सा लेख है. हम आगे भी आप तक बेतिया से जुडी जानकारी पहुंचाने का कार्य में लगे हैं, हमारी कोशिश है की आप तक तथ्य आधारित जानकारी पहुंचायें.


आज के इस लेख में हम आप को बेतिया इंजीनियरिंग कॉलेज(Bettiah Engineering College) की पूरी जानकारी देने की कोशिश की है, अतः इस लेख के आखिर तक पढ़े और अपने बेतिया वाले दोस्तों को ज़रूर शेयर करें। 


बेतिया छावनी रेलवे गुमटी से करीब 5 किलोमीटर उत्तर बेतिया-नरकटियागंज मुख्य मार्ग के सटे कुमार बाग रेलवे स्टेशन के ठीक सामने एक बड़ी सी बिल्डिंग है,

करीब 13.5 एकड़ के प्लॉट पर कई बहुमंजिला इमारते है इस बड़े से चहारदीवारी के अंदर करीब 10 बहुमंजिला इमारतों का ब्लॉक है, मेन गेट के दाहिनी ओर सात मंजिला Staff Block उसके सटे Block-C, फिर Girls Hostel, Administrative Block, Auditorium और Boys hostel की बड़ी-बड़ी इमारत, मौजूद है.

bettiah engineering college
Bettiah Engineering College

हमारे शहर का सौभाग्य है की मुख्यमंत्री के "सात निश्चय योजना" के अंतर्गत बिहार सरकार द्वारा 2019 में 'विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग बिहार' के द्वारा इस इंजीनियरिंग कॉलेज के बनाने की शुरुआत हुई.

>>इंजीनियरिंग कॉलेज, कुमारबाग में पढ़ाई शुरू कराने की प्रक्रिया हुई तेज

फरवरी 2021 में इंजीनियरिंग कॉलेज की यह बिल्डिंग कॉलेज को सौंप दिए जाने की बात थी अभी बिल्डिंग पूरी तरह से बन कर तैयार हो चुका है लेकिन कॉलेज प्रशासन को यह बिल्डिंग नहीं सौंपा गया है, आशा है निकट भविष्य में यह बिल्डिंग इंजीनियरिंग कॉलेज के सुपुर्द( ज़िम्मे ) हो जाएगा और शीघ्र ही निकट भविष्य में पश्चिम चंपारण, बेतिया में पहला इंजीनियरिंग कॉलेज(First Engineering College in Bettiah, West Champaran) की शुरुआत होने की पूरी उम्मीद है.

कुमार बाग रेलवे स्टेशन के ठीक सामने Government Engineering College Bettiah, West Champaran बनने की शुरुआत 26 जून 2019 को 87.35 करोड़ की लागत से बनने की शुरुआत हुई, आज की तारीख में या बिल्डिंग सब पूरी तरह से बनकर तैयार है लेकिन छोटे-मोटे कार्य बिल्डिंग की साफ सफाई कर कॉलेज को इसी वर्ष सुपुर्द किए जाने की बात है, जल्द ही अपनी नई बिल्डिंग में पश्चिम चंपारण इंजीनियरिंग कॉलेज बेतिया की शुरुआत होने की प्रबल आशा है यह कॉलेज आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी पटना से संबद्ध है.

निम्न फैसिलिटीज़ और फैकल्टीज पैर आधारित होगा हमारा यह इंजीनियरिंग कॉलेज !

यह कॉलेज बिहार के इतिहास का एक गौरव होगा, पश्चिम चंपारण में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया(GMCH) के बाद यह कॉलेज पश्चिम चंपारण का ही नहीं बिहार का एक गौरव होगा, इस कॉलेज में Civil Engineering, Electrical Engineering Electronics & communication, Mechanical Engineering, Applied Science & Humanity, Computer Center, Sports Facility और Medical Facility के साथ सभी प्रकार के मॉडर्न शिक्षण सामग्री एवं शिक्षा पर आधारित है. इसी बेतिया से अब हमारे युवा इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त करके भारत ही नहीं पूरे विश्व को एक नई दिशा वं मार्ग प्रदान करेंगे.

हमने चंपारण के गौरवशाली ऐतिहासिक कॉलेज को अपनी नजरों से कुछ इस प्रकार से देखा है जो आपके सामने पेश कर रहे हैं आशा है आपको यह अवश्य ही पसंद आएगा.



टिप्पणियाँ