बेतिया एमजेके कॉलेज 44 एकड़ भूमि पर स्थित है, पश्चिम चंपारण के हेड क्वार्टर बेतिया में कई ऐतिहासिक धरोहर है, शैक्षणिक संस्थानों में महाविद्यालय की चर्चा करें तो एकमात्र महाविद्यालय बेतिया एमजेके कॉलेज है, जो 1955 में स्थापित हुआ। इस संदर्भ में लोगों से चर्चा के बाद पत्रकार के सामने यह बात आई कि बेतिया राज के बिपिन बिहारी प्रसाद जी का आवास यहां पर अवस्थित था।
बेतिया महारानी ने जिनका नाम महारानी जानकी कुंवर था, बेतिया राज द्वारा कुछ पैसे इस महाविद्यालय के लिए दान दिए और इस कॉलेज का निर्माण हुआ। यह कॉलेज बिहार यूनिवर्सिटी जो अब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी से संबद्ध है, उसके अधीन बेतिया महारानी जानकी कुंवर कॉलेज आपके सामने है,
MJK College Bettiah Courses | एमजेके कॉलेज बेतिया कोर्सेज
इस महाविद्यालय में सबसे पहले प्राचार्य ए के दत्त हुए जिनका कार्यकाल 5 अगस्त 1955 से 25 जुलाई 1957 तक है, इनके बाद प्राचार्य के कुर्सी पर श्री मंगल प्रसाद महोदय जिनका कार्यकाल 31 अप्रैल 1976 से 24 जनवरी 1983 तक रहा इनके कार्यकाल को हम अगर गोल्डन एरा कहें तो कुछ गलत नहीं होगा चुके मंगल प्रसाद के कार्यकाल में कॉलेज ख्याति काफी दूर तक फैल गई इनके डिसिप्लिन और छात्रों के साथ अच्छे व्यवहार का जिक्र आज भी इनके छात्र-छात्राएं करते हैंं.
>>Read Also : Bettiah Engineering College
पंद्रहवे प्रिंसिपल श्री जुबेर आलम साहब के समय में फोर्थ ग्रेड कर्मचारी सूरज प्रसाद का आगमन होता है सूरज छात्रों के बीच काफी मशहूर हैं इस पत्रकार ने जब भी सूरज से बात की वह छात्रों के भविष्य के प्रति अपनी चिंता ही जताता रहा।
Join our WhatsApp Channel to be Updated With The Latest NEWS!
Join our WhatsApp Channel to be Updated With The Latest NEWS! On our WhatsApp channel will deliver you the Latest NEWS of Bettiah in brief before any other news sources. In short we will keep you updated!
Join Now!🔗
Nice information
जवाब देंहटाएं