Mega health campaign on Compassion day | करुणा दिवस पर mega health campaign का आयोजन

12 रबी उल अव्वल [ Eid un Miladun Nabi ] मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर बेतिया के नौजवानों ने मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन कर एक इतिहास रचा....
Mega health campaign on Compassion day

29 अक्टूबर 2020 को 12 रबी उल अव्वल के दिन compassion day करुणा दिवस मनाने की लिए आज दिनांक 29 नवंबर 2020 को इमामबाड़ा बेतिया में मेगा हेल्थ कैंप का बड़े पैमाने पर आयोजन किया,
आयोजन करता में डॉक्टर आई हक मोहम्मद इरशाद आलम, आफताब आलम, एनाम अहमद, अंजार अहमद, फिरोज अख्तर, शकील हैदर, इम्तियाज नासिर, अब्दुल्लाह, मोहम्मद उमर ,अब्दुल रहीम, अफसर इमाम ,तनवीर आलम , साजिद खान, शमशेर आलम, मोहम्मद गुफरान, मगफूर साजिद उर्फ शहजादा खान, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद उसामा, मोहम्मद शाहबाज, फारुक शारिम, मोहम्मद मोहिउद्दीन ,मोहम्मद खालिद, मोहम्मद नबील सैयद इरशाद अख्तर दुलारे ,प्रमुख नाम है, इन लोगों ने जिले भर के लिए एक बड़े से मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन वार्ड नंबर 20 स्थित इमामबाड़ा उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल में किया जहां इस जिले के कई विभागों के सुप्रसिद्ध डॉक्टरों ने 1 दिन के लिए अपनी सेवा आम जनता के लिए पेश किया जो एक इतिहास है.
 इस मेगा कैंप में मरीजों का थर्मल स्क्रीनिंग कर रजिस्ट्रेशन किया गया मास्क एवं सैनिटाइजर के प्रयोग के बाद ही कैंप के अंदर जाने की अनुमति दी गई जो व्यक्ति बिना मास के थे उन्हें मास्क मुहैया कराया गया
इस मेगा कैंप में डॉक्टरों द्वारा लिखी गई तमाम दवाइयां एवं उनके द्वारा लिखे गए सभी प्रकार के जांच इस कैंप में ही मुफ्त उपलब्ध कराए गए 

डॉक्टर आई हक़ ने बताया के सबसे पहले डॉक्टर प्रमोद तिवारी अधीक्षक गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया

Mega health campaign on Compassion day | करुणा दिवस पर mega health campaign का आयोजन

 डॉ महोदय ने सभी विभागों की निरीक्षण की और आयोजन कर्ताओं को बधाई दी इनके पश्चात मरीजों का जाँच डॉक्टरों द्वारा शुरू किया गया





लेडीज विभाग में डॉक्टर राबिया नासिर, डॉक्टर तफजीला नूर, डॉक्टर खुशबु रानी.
सर्जन -डॉक्टर आर आजम, डॉ अमिताभ चौधरी ,डॉक्टर हिदायतुल्लाह, डॉक्टर एसएन खान.
शिशु रोग के लिए सुप्रसिद्ध डॉक्टर दिनेश राय, डॉक्टर शौकत अली.
फिजीशियन एवं सर्जन -डॉक्टर इन्तेसारुल हक, डॉक्टर अतहर हुसैन.
हड्डी के सुप्रसिद्ध डॉक्टर नासिर अली खान, डॉ उमेश कुमार.
फिजीशियन डॉ सुमित कुमार, डॉ खुशनवाज, डॉ इमदाद आलम, डॉ अमरीश सिंह.
चर्म रोग मे डॉ शिव शंकर कुमार.
डेंटल -डॉक्टर नफीस अहमद, डॉ मोहसिन अख्तर ,डॉ कहकशा खुर्शीद, आदि ने अपना पूरे दिन का समय जिले वासियों के लिए समर्पित किया.
आज के इस मेगा कैंप में 20 लोगों ने रक्तदान का आयोजन हुआ, डॉ रमेश चंद्रा की टीम टेक्नीशियन तबरेज आलम, जीत बंधु ,मोहम्मद बदरूज्जमां, एवं डॉ रमेश चंद्रा का योगदान सराहनीय है.जिसमें सबसे पहला रक्तदान डॉक्टर आई हक की श्रीमती ने पेश किया, इस विभाग में 
करीब 40 लोगों के मुफ्त एचआई वी टेस्ट किए गए जिसमें यह टेस्ट श्रीमती ज्योत्सना प्रसून एवं इश्तियाक अहमद के द्वारा किया गया.
पैथोलॉजी विभाग की कमान आदर्श जाँच घर के द्वारा मुफ्त किया गया, इस टीम के प्रमुख डॉक्टर दिलनवाज हुसैन एवं उनके सहयोगी अब्बास और किशोर रहे.
 125 लोगों की ब्लड शूगर , हीमोग्लोबिन, टेस्ट मुफ्त एवं अन्य रक्त जांच के लिए नियुनतम दर पे किया गया
आज के इस मेगा कैंप में Covid-19 विशेष व्यवस्था थी जहां डॉक्टर तमन्ना बाबू इनके सहयोगी बबीता, जीवन राम थे.

आज इस कैंप में 600 मरीजों की जांच की गई 20 लोगों ने रक्तदान किया, 60 लोगों के Covid-19 टेस्ट हुए, 125 लोगों के खून की जांच हुई, 50 लोगों का HIV, 25 लोगों का हेमोग्लोबिन,सात लोगों के थायराइड, 10 के CBC, 11 के विडाल टेस्ट, 15 लोगों के लीवर जांच, 5 लोगों की ईसीजी (हार्ट का जाँच)
इस महा आयोजन में मगफूर लाईव केयर ड्रग्स,न्यू ड्रग एजेंसी, एवं फीजा ड्रग्स का विशेष सहयोग रहा.
मुफ्त दवाई के वितरण में मगफूर साजिद उर्फ शहजादा खान रजा पाल,एवं इम्तेयाज हुसैन की विशेष भूमिका रही.
कैंप के ओर्गनाइजर डॉक्टर आई हक ने विशेष रुप से अपोलो डायग्नोस्टिक आदर्श लैब , डिस्ट्रिक्ट हेल्थ सोसायटी, ए आर टी सेंटर फॉर एचआ ई वी ,आई एम ए, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव जगमोहन, बाबूलाल ,एवं उनकी टीम के अतिरिक्त कामेश्वर हॉस्पिटल मोहल्ला किला ,बेतिया एवं लाईफ केयर नर्सिंग होम मोह क़िला, बेतिया, अहम योगदान साथ ही वार्ड 20 के पंकज चौधरी, वार्ड 11के मोहम्मद इश्तियाक, वार्ड 12 के पार्षद पुत्र का भी विशेष योगदान का की चर्चा की, जिन लोगों ने काफी सहयोग किया.
इस बेतिया शहर में आयोजकों ने शहर वासियों के लिए पहले से ऑक्सीजन सिलेंडर, 2ac ताबूत का इंतजाम कर रखा है जो मुफ्त में ऑक्सीजन की सप्लाई पूर्वी चंपारण तक कोविड-19 के समय मरीजों की मुफ्त में काफी मदद की है. भविष्य में यह लोग समाज के हर क्षेत्र में लोगों की सेवा करने के लिए अन्य कई योजनाओं के साथ कार्य कर रहे हैं जो अति सराहनीय है.

इस पूरे आयोजन में मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें पर विशेष जोर दिया गया बिना मास के किसी की व्यक्ति को इस आयोजन कैंप के अंदर जाने नहीं दिया गया.

टिप्पणियाँ