A Great Personality of Bihar | Wali Rahmani's Brief Biography in Hindi

A Great Personality of Bihar | Wali Rahmani's Brief Biography in Hindi 

3 अप्रैल 2021 को दिन के करीब 2:00 बजे पटना के पारस हॉस्पिटल से जैसे ही यह खबर पहुंची सब कुछ थम सा गया, हर आंख नम हो गई ,हर चेहरा उदास ...एक ऐसा ग़मनाक ख़बर आई जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता...

इमारत शरिया बिहार उड़ीसा और झारखंड के अमीरे शरियत मौलाना मोहम्मद वली रहमानी साहब अब इस दुनिया में नहीं रहे .इसका ग़म पूरे बिहार को सताता रहेगा.

मौलाना से मेरी मुलाकात 16 सितंबर 2018हाथीखाना मस्जिद,17,18को यतीमखाना बदरिया बेतिया में, फिर एक लंबी मुलाकात न्यू पटना क्लब में 23 फरवरी 2019 को एक शादी में रात काफी देर तक उनके साथ रही, जिसे मैं कभी कैसे भुला सकता.


A Great Personality of Bihar | Wali Rahmani's Brief Biography in Hindi
आंखे भिगोके दिल को हिला कर चले गए,  ऐसे गए की सबको रुला के चले गए 

Wali Rahmani's Brief Biography in Hindi 

मौलाना मोहम्मद वली रहमानी 5 जून 1943 को खानकाह रहमानी मुंगेर मैं पैदा हुए. 1991 से 2015 तक मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सेक्रेटरी रहे, फिर 2016 में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी चुने गए, अप्रैल 2005 में नायब अमीरे शरियत इमारत शरिया बिहार के ओहदे पर इनका इंतखाब हुआ, 29 नवंबर 2015 को इमारत शरिया का अमीरे शरियत बनाया गया.

1965 में तालीम हासिल करने के बाद नकीब के एडिटर बने, 1966 से 1977 तक जामिया रहमानी मुंगेर में  शिक्षक का कार्य किया, 1996 को रहमानी फाउंडेशन की बुनियाद डाली मौलाना मोहतरम कई तरह की शिक्षा एक साथ लेने पर जोर देते रहे इसी के तहत सन 2008 में पटना में Rahmani-30 की बुनियाद डाली जिसमें लड़के और लड़कियां मेडिकल, इंजीनियरिंग आदि की विशेष तैयारी करते हैं .

मौलाना मोहम्मद वली रहमानी साहब को कई अवार्ड प्राप्त हुए हैं जिनमें भारत ज्योति अवार्ड , राजीव गांधी एक्सीलेंस अवार्ड, शिक्षा रत्न अवॉड, सर सैयद अवार्ड, इमाम राजी अवार्ड, एवं कोलंबिया यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट का सम्मान भी दिया है .

मौलाना बिहार की ही नहीं भारत की एक अजीम शख्सियत थे जो 1966 से 1974 तक बिहार विधान परिषद के मेंबर भी रहे.

आज मुझे मौलाना की शफकतो( मोहब्बत ) से महरूम होने का बहुत बड़ा गम है. अल्लाह से मेरी दुआ है की उन्हें जन्नतुल फिरदौस में आला मुकाम अता करें साथ ही मौलाना के मिशन को अल्लाह पूरी आब व ताब से ताक़यामत जारी रखने में उनके लवाहकीन की  मदद फरमाए क्योंकि मौलाना ने एक ऐसे मिशन की बुनियाद रखी है जो अब तक किसी दूसरी तंजीमो ने नहीं किया है.

टिप्पणियाँ